maheshwari samaj
पुणे महेश्वरी समाज ने मनाया 12वा महेश नवमी उत्सव एवं मिलन समारोह
पुणे माहेश्वरी समाज ने मनाया 12 वा महेश नवमी उत्सव एवं मिलन समारोह
विभिन्न प्रदेशों से लोग पधारे मुंबई खंडवा इछावर इंदौर और भी अनेकों जगहों से लोग शामिल हुएं...
निमाड़ प्रहरी 9977766399
पुणे –(निमाड प्रहरी ) पुणे माहेश्वरी समाज के लोगों ने 22 जून 2025 को अपना 12वा महेश उत्सव एवं मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ
द्वारा पधारे हुए अतिथि का स्वागत भगवा गमछे एवं बैच लगाकर स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत introduction से हुई, जिसमें सभी ने अपने जॉब, कंपनी/व्यवसाय, परिवार के बारे में बताया ओर किस पद पर कार्यरत है। वालेंटियर्स ग्रुप ने पुणे का लिंक्डइन और
इंस्टाग्राम पेज लॉन्च कर सभी समाज बंधुओं को जोड़ा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की मदद में आगे आकर सहयोग कर सके।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से लोग पधारे मुंबई खंडवा इछावर इंदौर और भी और भी अनेकों जगहों से लोग शामिल हुए कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने शिरकत की एवं कार्यक्रम को सराहा।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेम्स एवं एक्टिविटीज का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में संबोधन श्री हरी बाबू टूवानी,श्री अरविंद जी वाणी
श्री प्रणेश जी बजाज अनिरुद्ध जी गुप्ता एवं सभी अतिथियों द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया अंत में पूरे माहेश्वरी समाज के लोगों द्वारा ग्रुप पिक्चर ली गई
ज्ञात हो, माहेश्वरी समाज पुणे में न कोई अध्यक्ष, न सचिव न कोई कोषाध्यक्ष है। यह कार्यक्रम सिर्फ व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से ओर वर्चुअल मीटिंग द्वारा निर्धारित किया जाता है। पुणे वालेंटियर्स ग्रुप की मेहनत और जज्बा पूरे माहेश्वरी समाज के लिए एक मिसाल है।
पुणे के युवा भाइयों और बहनों ने इस आयोजन को एक महोत्सव में परिवर्तित कर अपनी एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का परिचय देते हुए संपूर्ण समाज के सामने एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ।